– वैशाली मेट्रो को मोहन नगर और नॉएडा विस्तार के अभियान को सशक्त करना. वार्ड 74 मुख्य सड़क से वैशाली मेट्रो तक मेट्रो फीडर शुरू करवाने का प्रयास।
– वसुंधरा में अस्पताल, डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के आंदोलन को सशक्त करते जाना ।
– वार्ड के सभी बिजली के तारों को अंडरग्राऊंड करवाने के किये विद्युत्वि भाग से समन्वय ।
– क्षेत्र में सभी वेंडर्स, नौकरों, हाउस मेड का सत्यापन करवाना और उन्हें आईडी कार्ड देना. अनजान लोगों की क्षेत्र में आवाजाही पर अंकुश.।
– सोम बाजार को नहर वाली सड़क तक सीमित और व्यवस्थित करवाना ।
– कुत्तों के आतंक से क्षेत्र को मुक्त करवाने के लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाना और Animal Birth Control Rules 2001 को लागु करना।
– मच्छरों से मुक्ति के लिए क्षेत्र में पांच फोगिंग मशीन उपलब्ध करना जिससे हर सेक्टर में निरंतर फोगिंग करवाई जा सके ।
– कला और साहित्य को प्रेरित करने के लिए एक ‘200 सीटर’ ओपन थिएटर का निर्माण करना जहाँ नाटक, कवि सम्मलेन, संगीत प्रतियोगिता, भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों हो सकें।
– 20 नए वॉलीवाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट बनाना एवं पुरे वार्ड में 20 कैरम, लूडो, चैस, कार्ड्स खेलने की शेड सहित सार्वजनिक
व्यवस्था कर नयी पीढ़ी और सीनियर सिटीजन्स को एक प्लेटफार्म देना ।
– वर्ष में 04 बार वार्ड स्तर की खेल / कला प्रतियोगिता का आयोजन।
– मिशन फुलवारी के तहत एक लाख से अधिक फूलों के पौधे लगवाना और वार्ड 74 को ‘फूलों की घाटी ‘ बना देना ।
– ‘गमला आंदोलन’ द्वारा छतों और बालकनियों का सौंदर्यीकरण करना ।
– मिटटी वाली सभी जगह घास, फूल, पौधे रोपित कर वार्ड 74 को ‘धूल रहित वार्ड’ में परिवर्तित करना ।
– बायो श्रेडर एवं कम्पोस्टिंग प्लांट्स लगाकर वार्ड को ‘जीरो वेस्ट वार्ड’ का खिताब दिलवाना ।
– 10,000 मेडिसिनल प्लांट्स द्वारा वार्ड 74 को एक ‘आदर्श आयुर्वेदिक वार्ड’ बनाना।
– जनता और आर.डब्लू. ऐ को नगर निगम में सशक्त करना और अधिकारियों को जनता / आर.डब्लू.ऐ के लिए जवाबदेह बनाना।
– वार्ड 74 की शानदार वेबसाइट बनाना जिससे आप नगर निगम में अपनी शिकायत दर्ज कर उसकी स्थिति देख सकें। तमाम जानकारी आसानी से उपलब्ध हो ।
– सभी वर्कऑर्डर्स / टेंडर्स को आर.डब्लू. ऐ के साथ शेयर करना जिससे जनता / आर.डब्लू. ऐ नगर निगम के काम की क्वालिटी स्वयं मॉनिटर कर सके।
– नगर निगम के कर्मचारियों को आधुनिक टूल्स उपलब्ध कराना जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी बढे ।
– हर सेक्टर में 05 परमानेंट मालियों और सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करवाना एवं उनके नाम एवं मोबाईल नंबर सार्वजनिक बोर्ड पर प्रदर्शित करना ।
– 60% स्ट्रीट्स लाइट पर चाइनीज़ लाइट हटाकर गारंटी वाली फिलिप्स, सूर्या, जैसी जानी मानी भारतीय कंपनियों की लाइट लगवाना ।