– नगर निगम में निरंतर RTI डालकर वहां के भ्रस्टाचार को उजागर करना । नगर निगम में निरंतर दवाब बनाकर कूड़े का निरंतर निस्तारण ।
– स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करवाने के लिए लगातार प्रदर्शन और समन्वय बनाकर कार्य करवाना।
– पार्कों की बाउंडरी और सबमर्सिबल लगवाने के लिए निरंतर संघर्ष ।
– खराब विद्युत् व्यवस्था के खिलाफ अनेकों बार संघर्ष कर 2016 में बिजली के ट्रांसफार्मर्स को बदलवाया ।
– वसुंधरा वैशाली की सड़कों के निर्माण के लिए वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 में नगर निगम पर वार्षिक प्रदर्शन किया जिसके बाद इस क्षेत्र में सड़क निर्माण को तीव्र गति मिली।
– वसुंधरा सेक्टर 17, 15 और 19 में बंदरों के आतंक को दूर करने के लिए लखनऊ वन्य जीव विभाग से अनुमति लेकर उन्हें विस्थापित करवाया ।
– ट्रांसहिंडन क्षेत्र में आवास विकास परिषद् की जमीन पर आधुनिक कूड़ाघर बनवाने के लिए अभियान चलाया।
– वसुंधरा – वैशाली में सरकारी अस्पताल, कॉलेज, स्टेडियम, मेट्रो विस्तार के लिए लगातार आंदोलन चला रहे हैं |
– वर्ष 2013 से सफाई एक्सप्रेस संस्था के द्वारा सेक्टर 17, सेक्टर 19, सेक्टर 15 और वैशाली में पिछले 09 साल से सफाई मुहिम चला रहे हैं ।
– क्षेत्र से लगभग 1000 टन कूड़े का निस्तारण करवाया गया है ।
– विगत 09 वर्षों में लगभग 10,000 वृक्ष रोपित किए गए ।
– वसुंधरा और वैशाली की ग्रीनबेल्ट को संरक्षित करने के लिए सतत प्रयासरत ।
– “मिशन फुलवारी” शुरू किया जिसमें पुरे क्षेत्र को फूलों के पौधों से सजाने का कार्य किया जा रहा है ।
– स्वयं ही नहीं, उन्होंने वसुंधरा वैशाली और इंदिरापुरम में स्वछता पर कार्य करने वाले अनेकों लोगों व समूहों को प्रेरित किया है ।