गिरीश शर्मा

भूतपूर्व सैनिक, इंजीनियर और लेखक

वार्ड 74 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सिर्फ अपने बारे में नहीं, सबके बारे में सोचो

मीडिया कवरेज

अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए गिरीश शर्मा को अक्सर मीडिया द्वारा कवर किया जाता रहा है ।

गिरीश शर्मा के सामाजिक कार्य

गिरीश शर्मा पिछले 10 वर्षों से वसुंधरा और वैशाली में समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

– वर्ष 2017 से निरंतर मैराथन हॉफ मैराथन और हेल्थ रन का आयोजन।

– अनेक बार बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन।

– अनेकों बार पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

– नगर निगम में निरंतर RTI डालकर वहां के भ्रस्टाचार को उजागर करना । नगर निगम में निरंतर दवाब बनाकर कूड़े का निरंतर निस्तारण ।

– स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करवाने के लिए लगातार प्रदर्शन और समन्वय बनाकर कार्य करवाना।

– पार्कों की बाउंडरी और सबमर्सिबल लगवाने के लिए निरंतर संघर्ष ।

– खराब विद्युत् व्यवस्था के खिलाफ अनेकों बार संघर्ष कर 2016 में बिजली के ट्रांसफार्मर्स को बदलवाया ।

– वसुंधरा वैशाली की सड़कों के निर्माण के लिए वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 में नगर निगम पर वार्षिक प्रदर्शन किया जिसके बाद इस क्षेत्र में सड़क निर्माण को तीव्र गति मिली।

– वसुंधरा सेक्टर 17, 15 और 19 में बंदरों के आतंक को दूर करने के लिए लखनऊ वन्य जीव विभाग से अनुमति लेकर उन्हें विस्थापित करवाया ।

– ट्रांसहिंडन क्षेत्र में आवास विकास परिषद् की जमीन पर आधुनिक कूड़ाघर बनवाने के लिए अभियान चलाया।

– वसुंधरा – वैशाली में सरकारी अस्पताल, कॉलेज, स्टेडियम, मेट्रो विस्तार के लिए लगातार आंदोलन चला रहे हैं |

– वर्ष 2013 से सफाई एक्सप्रेस संस्था के द्वारा सेक्टर 17, सेक्टर 19, सेक्टर 15 और वैशाली में पिछले 09 साल से सफाई मुहिम चला रहे हैं ।

– क्षेत्र से लगभग 1000 टन कूड़े का निस्तारण करवाया गया है ।

– विगत 09 वर्षों में लगभग 10,000 वृक्ष रोपित किए गए ।

– वसुंधरा और वैशाली की ग्रीनबेल्ट को संरक्षित करने के लिए सतत प्रयासरत ।

– “मिशन फुलवारी” शुरू किया जिसमें पुरे क्षेत्र को फूलों के पौधों से सजाने का कार्य किया जा रहा है ।

– स्वयं ही नहीं, उन्होंने वसुंधरा वैशाली और इंदिरापुरम में स्वछता पर कार्य करने वाले अनेकों लोगों व समूहों को प्रेरित किया है ।

वार्ड 74 के विकास की योजना

वार्ड 74 के विकास के लिए गिरीश शर्मा और सभी निवासियों ने एक सपना संजो रखा है।

– वैशाली मेट्रो को मोहन नगर और नॉएडा विस्तार के अभियान को सशक्त करना. वार्ड 74 मुख्य सड़क से वैशाली मेट्रो तक मेट्रो फीडर शुरू करवाने का प्रयास।

– वसुंधरा में अस्पताल, डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के आंदोलन को सशक्त करते जाना ।

– वार्ड के सभी बिजली के तारों को अंडरग्राऊंड करवाने के किये विद्युत्वि भाग से समन्वय ।

– क्षेत्र में सभी वेंडर्स, नौकरों, हाउस मेड का सत्यापन करवाना और उन्हें आईडी कार्ड देना. अनजान लोगों की क्षेत्र में आवाजाही पर अंकुश.।

– सोम बाजार को नहर वाली सड़क तक सीमित और व्यवस्थित करवाना ।

– कुत्तों के आतंक से क्षेत्र को मुक्त करवाने के लिए एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाना और Animal Birth Control Rules 2001 को लागु करना।

– मच्छरों से मुक्ति के लिए क्षेत्र में पांच फोगिंग मशीन उपलब्ध करना जिससे हर सेक्टर में निरंतर फोगिंग करवाई जा सके ।

– कला और साहित्य को प्रेरित करने के लिए एक ‘200 सीटर’ ओपन थिएटर का निर्माण करना जहाँ नाटक, कवि सम्मलेन, संगीत प्रतियोगिता, भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों हो सकें।

– 20 नए वॉलीवाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट बनाना एवं पुरे वार्ड में 20 कैरम, लूडो, चैस, कार्ड्स खेलने की शेड सहित सार्वजनिक
व्यवस्था कर नयी पीढ़ी और सीनियर सिटीजन्स को एक प्लेटफार्म देना ।

– वर्ष में 04 बार वार्ड स्तर की खेल / कला प्रतियोगिता का आयोजन।

– मिशन फुलवारी के तहत एक लाख से अधिक फूलों के पौधे लगवाना और वार्ड 74 को ‘फूलों की घाटी ‘ बना देना ।

– ‘गमला आंदोलन’ द्वारा छतों और बालकनियों का सौंदर्यीकरण करना ।

– मिटटी वाली सभी जगह घास, फूल, पौधे रोपित कर वार्ड 74 को ‘धूल रहित वार्ड’ में परिवर्तित करना ।

– बायो श्रेडर एवं कम्पोस्टिंग प्लांट्स लगाकर वार्ड को ‘जीरो वेस्ट वार्ड’ का खिताब दिलवाना ।

– 10,000 मेडिसिनल प्लांट्स द्वारा वार्ड 74 को एक ‘आदर्श आयुर्वेदिक वार्ड’ बनाना।

– जनता और आर.डब्लू. ऐ को नगर निगम में सशक्त करना और अधिकारियों को जनता / आर.डब्लू.ऐ के लिए जवाबदेह बनाना।

– वार्ड 74 की शानदार वेबसाइट बनाना जिससे आप नगर निगम में अपनी शिकायत दर्ज कर उसकी स्थिति देख सकें। तमाम जानकारी आसानी से उपलब्ध हो ।

– सभी वर्कऑर्डर्स / टेंडर्स को आर.डब्लू. ऐ के साथ शेयर करना जिससे जनता / आर.डब्लू. ऐ नगर निगम के काम की क्वालिटी स्वयं मॉनिटर कर सके।

– नगर निगम के कर्मचारियों को आधुनिक टूल्स उपलब्ध कराना जिससे उनकी प्रोडक्टिविटी बढे ।

– हर सेक्टर में 05 परमानेंट मालियों और सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करवाना एवं उनके नाम एवं मोबाईल नंबर सार्वजनिक बोर्ड पर प्रदर्शित करना ।

– 60% स्ट्रीट्स लाइट पर चाइनीज़ लाइट हटाकर गारंटी वाली फिलिप्स, सूर्या, जैसी जानी मानी भारतीय कंपनियों की लाइट लगवाना ।